Sreerama Chandra, Antara Mitra - Pink Gulaabi Sky lyrics

[Sreerama Chandra, Antara Mitra - Pink Gulaabi Sky lyrics]

काली काली आँखों वाली सांवली सी लड़की
भोली भाली बावरी सी लड़की
सारा गाँव नंगे पाँव घूमा करती है
वो गोली-गोली प्यारी सी लड़की
पैरों के निशां हैं गुलाबी आसमां पर
रेनबो के मकां पर
वहीं कहीं सोती है वो सांवली सी लड़की
तारों के जहाँ पर

अच्छी-अच्छी लगती है कहते हैं पगली
ब ब बा थोड़ी सी हकली
सात रंगों वाली फुलकारी सी लड़की
हाय चिंगारी सी लड़की पैरों के निशां हैं

मौसम देखे रंग बदल ले
पंछी सारे व्हेन दे फ्लाई रंग शराबी लाल आँखें
पिंक गुलाबी स्काई

बोतल फूटे तो, चुल्लू से पी लेते हैं हम
दूध फटे तो, सुई लेकर सी लेते हैं हम
बोतल फूटे तो

काली काली आँखों वाली

मौसम देखे रंग बदल ले

Interpretation for


Add Interpretation

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Interpret