Sukhwinder Singh, Shreya Ghoshal - Maay Bhavani lirik lagu (lyrics)

[Sukhwinder Singh, Shreya Ghoshal - Maay Bhavani lirik lagu lyrics]

सा-रा-रा होलिका जले शत्रु राख में मिले
हमने जब जब समशिरे तनी है माय भवानी

सन-न-न आंधियां उठे शत्रु जड़ से मिटे
हमने बात यही मन में ठानी है माय ऐ भवानी

हम सब मर्द मावाड़े बड़े ख़ुदार हैं
अब हर एक दिन स्वराज का त्योहार है
अब ये शीश ना झुके तेरी लाज हम रखे
तेरे चरणों की शपथ माँ जगदम्बे है माँ ऐ भवानी

हो धुवां धुवां गहरा था घाना सा अँधेरा था
तूने उसमें रौशनी भरी हे दान दिया भक्ति का
दान दिया शक्ति का तूने ही तो झोलियाँ भरी

जो भी बरसों बरसों तरसी थी
आई उन होंटों पे हंसी आंबे माता तेरी कृपा से
मेरे घर में आई ख़ुशी

हम चट्टान से डटे कभी ना राह से हेट
हमने बात यही मन में ठानी है माय ऐ भवानी

माँ ऐ भवानी माँ ऐ भवानी

Interpretasi untuk


Tambahkan Interpretasi

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Menafsirkan