Belga - तुझसे मुहब्बत (Szerelmes vagyok hindi verzió) dalszöveg (lyrics)
[Belga - तुझसे मुहब्बत Szerelmes vagyok hindi verzió dalszöveg lyrics]
पहली बार जो मिली थी जानी-पहचानी लगी
जब भी तुझे देखना हो, परे लफ्ज एहसास है
कह भी नहीं सकता, क्यों-
कि अब देखा तक नहीं है
बिन काँटे का गुलाब है तू, सच्ची
बाकी जिंदगानी मेरी तू है तय ही समझे
सरप्राइजेज की लगी है लाइन
फूल-वूल, चॉकलेट वगैरह अन्दर-बहार की तारीफें
चुम्मी न सिर्फ सेक्स के बीच में
चुचुचुचु बिल्लो रानी आज पिक्चर देख आएँ
कल सवेरे नाश्ता बैड में ही करेंगे
कोट तेरा मैं उतार दूँगा पहन ले, हाथ बँटाऊँगा
हर मसले में तेरे ख्याल
की रिस्पेक्ट किया करूँगा तेरी आँखों की चमक
बिलकुल नकली नहीं है फ्रॉक तेरा एकदम फाड़ू
मम्मी तेरी फुल टू घैंट हवाओं के झोंके से
बाल उड़े तो माशाल्लाह बनेगी जोरदार मेरी-तेरी
कमाऊँ मैं, तू बच्चा देगी
तुझी से, तुझी से, मुहब्बत है मुझे
मुझे बहुत मुहब्बत है! मुझे कितनी मुहब्बत है!
तुझी से, तुझी से! मुहब्बत है मुझे!
खूबसूरत है तू! लाजवाब है तू!
मस्त हैं तेरे नैना! मस्त हैं तेरे बाल भी!
हाय मैं तो कितना खुश हूँ!
हाय मैं तो काफ़ी खुश हूँ! कह भी न पाता कि
तुझसे मुहब्बत मैं कितनी करता हूँ! मैं!
दुनिया का सबसे खुश- किस्मत आदमी मैं हूँगा
कभी मेरे साथ जो तू शादी करना चाहे!
मुझे बहुत मुहब्बत है! मुझे कितनी मुहब्बत है!
तुझी से, तुझी से! मुहब्बत है मुझे!
खूबसूरत है तू! लाजवाब है तू!
मस्त हैं तेरे नैना! मस्त हैं तेरे बाल भी!
हाय मैं तो कितना खुश हूँ!
हाय मैं तो काफ़ी खुश हूँ!
तुझी से, तुझी से, मुहब्बत है मुझे
झप्पी मार दे और सटके बैठ मेरी दुआ तो यही है
हमारा प्यार ही सबसे अहम चीज़ है दुनिया में
मैं किसी और का नहीं, सिर्फ तेरा हो सकता हूँ
चल, मुझसे ही प्यार कर मैं भी तो बस तुझसे
जब से हमें प्यार हुआ था एक दूजे सेऽऽ
तेरे बदन की खुशबू के नावेल जितने ख्वाब देखे
झप्पी मार दे और सटके बैठ मेरी दुआ तो यही है
हमारा प्यार ही सबसे अहम चीज़ है दुनिया में
तुझी से, तुझी से, मुहब्बत है मुझे