Jyoti Nooran, Sultana Nooran - Idiot Banna lyrics

[Jyoti Nooran, Sultana Nooran - Idiot Banna lyrics]

मैं नयी नवेली आई शरमाई रे, घबराई रे
मैं नयी नवेली आई मैं नयी नवेली आई

सातों अजूबों से अज़ूबी यह जोड़ी
पल्ले पड़ी मैं जाके किसके नीघोड़ी

गिफ्ट में जैसे मिल जावे लंगूर को हीरा पन्ना

ईडियट है मेरा बन्ना ईडियट है मेरा बन्ना

मैं बोली बनना मानने कुल्ला कराडे
जाके बेज़ार से दातून ला दे
ये जाके दातून के बदले खेत से लाया गन्ना
ईडियट! आ ईडियट

ईडियट है मेरा बन्ना ईडियट है मेरा बन्ना

मेरा नौ दांडी का बाजना
जी मेरा नौ दांडी का बाजना
मेरे सुसरे ने दिए पढ़वाए झनाझन झनाझन
झनाझन बाजे बाजना


जी मेरा नौ दांडी का बाजना होये

मैं बोली बन्ना मन्ने पिक्चर दिखा दे
बाल्कनी की दो तो टिकेट कटा दे

यूं तो सारा के सारा थियेटर था खाली
बनने ने एक टिकेट ही निकली

बोला के इंटर्वल तक देख ले तू
हां बोला के इंटर्वल तक देख ले तू
इंटर्वल के आयेज की मैं देख लूँगा
एक टिकेट से काम चले तो दो लेके क्या करना

ईडियट! हो ईडियट

ईडियट है मेरा बन्ना ईडियट है मेरा बन्ना

Interpretation for


Add Interpretation

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Interpret