Pritam - Shayad lyrics

[Pritam - Shayad lyrics]

शायद कभी नाकेहे सकूँ में तुम को
कहे बिना समझ लो तुम शायद
शायद मेरे खयालों मैं तुम एक दिन
मिलो मुझे कहीं पे घूम शायद

जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुम से ज़्यादा, तुम से कम नहीं
जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं
जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुम से ज़्यादा, तुम से कम नहीं

आंखों को ख़्वाब देना
खुद ही सवाल कर के, खुद ही जवाफ देना
तेरी तरफ से बिन कम करना
जाना कहीं हो चाहे, हर बार ही गुजरना
तेरी तरफ से ये कोशिश तो होंगी कम नहीं
ये कोशिश तो होंगी कम नहीं

ना चाहिए कुछ तुम से ज़्यादा, तुम से कम नहीं
जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुम से ज़्यादा, तुम से कम नहीं
जो तुम ना हो, जो तुम ना हो
जो तुम ना हो, जो तुम ना हो

Interpretation for


Add Interpretation

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Interpret